preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

पुलिस कमिश्नर जयपुर जनसुनवाई का हुआ असर मालपुरा गेट थाना क्षेत्र में हुई त्वरित कार्यवाही

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर रामानुज कॉलोनी वार्ड 94 ग्रेटर नगर निगम सांगानेर राहुल नरानिया बनवारी छीपा गोरधन नरानिया गुफरान खान अशोक चावला पंकज गुप्ता मुकेश नरानिया अनीस खान सन्नी नरानिया संजय नरानिया सभी ने बताया कि 2 वर्ष से मालपुरा गेट थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा कॉलोनी में दो गेट लगाकर रास्ता बंद कर रखा था जिससे आने-जाने वाले बच्चों कॉलोनी वासियों व्यापारियों आने-जाने वाले राहगिरो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था इसको लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण नगर निगम मालपुरा गेट थाना सभी जगह शिकायती दी पर कोई निस्तारण नहीं हुआ कल प्रताप नगर सांगानेर थाने में चल रही पुलिस कमिश्नर की जनसुनवाई के दौरान हमने अपनी समस्या को पुलिस कमिश्नर के सामने रखा उन्होंने उस पर जल्द से जल्द कार्यवाही के आदेश दिए पुलिस ने संज्ञान में लेकर दोनों गेट को खुलवाया जिससे कॉलोनी वासियों में एक खुशी की लहर दौड़ी कॉलोनी वासियों ने इसको लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर का आभार जताया और जयपुर पुलिस कमिश्नर को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया जयपुर पुलिस की कमान बहुत ही अच्छे हाथों में है


Share