preloader-logo
Close
March 12, 2025
दैनिक समाचार

ट्रक ने बाइक चालक को लिया चपेट में मौके पर ही मौत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ हितेश सुथार सलूंबर जिले के झलारा थाना अंतर्गत गांव मानपुर इलाके में हुआ हादसा । देर रात को ट्रक ने बाइक सवार को लिया चपेट में जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई घर जा रहे गौतम पीता हूंका मीणा निवासी हांडी फला मानपुर जो की रात को अपने घर जा रहा था तब ही एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे गौतम की मौके पर ही मौत हो गई देर रात झलारा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जिला अस्पताल सलूंबर के मोर्चरी में शव को रखवाया गया है परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस अनुसंधान चालू कर रही है परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करने दिया है मुआवजे की मांग कर रहे हैं व्यक्ति की शादी एक साल पहले ही हुई है


Share