साइबर ठगो के खिलाफ साइबर सेल सलूम्बर द्वारा कार्यवाही करते हुये 6.50 लाख रूपये किये रिकवर
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर परिवादी जितेन्द्र सिंह चौहान पुत्र माधु सिंह निवासी भबराना द्वारा परिवाद जिला पुलिस अधीक्षक सलूम्बर के समक्ष पेश किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा मोबाईल हेक कर ऑनलाईन मेरे नाम से 6,21,866 /- अक्षरे छः लाख इक्कीस हजार आठ सौ छासठ रूपये का पर्सनल लोन स्वीकृत करा धोखे से रूपये ऐंठ लिये है इसी प्रकार दूसरा मामला परिवादी कैलाशचन्द पाण्डे पुत्र सुभाषचन्द पाण्डे निवासी ईण्टाली खेडा जिला सलूम्बर द्वारा परिवाद जिला पुलिस अधीक्षक सलूम्बर के समक्ष पेश किया कि मेरे वॉट्सएप पर एक फोन आया व मुझे कहां कि मैं पुलिस अधिकारी हूँ, व आपका बच्चा एक केस में फंस गया है, जिसे हमने पकड रखा है, अगर आप डेढ लाख रूपये हमे दो तो हम आपके बच्चे को छोड देंगे जिस पर परिवादी द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खाते मे 1,50,000/- रूपये युपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर दिये उक्त दोनो परिवाद पर जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली द्वारा साईबर सेल सलूम्बर को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये जिस पर साइबर सेल सलूम्बर द्वारा हर दोनो परिवाद पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर पोर्टल पर शिकायत का पंजीकरण कर परिवाद द्वारा जितेन्द्र सिंह मे संबंधित बैंको के नोडल अधिकारीयों से सम्पर्क कर परिवादी से हुये धोखाधडी की राशी की जानकारी प्राप्त करते हुये कुल 4,99,999/- रूपये पुनः परिवादी के खाते मे रिकवर कराये तथा परिवाद द्वारा कैलाशचन्द पाण्डे मे ठगी गई सम्पूर्ण राशी अलग-अलग बैंक खाते मे होल्ड करा न्यायालय से आदेश प्राप्त कर परिवादी के खाते मे पुनः लौटायी गयी साइबर टीम के ईश्वर सिंह हैड कानि. हितपाल सिंह कानि कल्पना महिला कानि हेमेन्द्र सिंह कानि साइबर सेल की उपरोक्त परिवादो मे राशी होल्ड कराने की विशेष भूमिका रही पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील की गई की किसी अनजान Link पर Click ना करे, किसी को अपना OTP Share ना करें अगर +92 से या वॉट्सएप पर किसी अनजान नम्बर से कोई कॉल आए तो अपनी निजी जानकारी Share ना करे अगर आप किसी साइबर फोड का शिकार हो गये है तो घबराएं नहीं Cyber Portal- www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें या 1930 पर कॉल करें