preloader-logo
Close
March 14, 2025
Uncategorized

रामगंजमंडी विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनसुनवाई 3 जुलाई को नगरपालिका भवन में होगी

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता (AC ) साहब 3 जुलाई दिन में 12:00 बजे नगर पालिका भवन रामगंजमंडी में व्यापारियों और उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनेंगे पार्षद अकलेश मेडतवाल ने बताया की की सेटलमेंट के लिए और निस्तारण के लिए व्यापारियों को बार-बार कोटा ऑफिस जाना पड़ता था मंत्री मदन दिलावर और ऊर्जा मंत्री से हीरालाल नागर के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता पुराने ऑडिट के( mdi) के और अन्य सभी प्रकार के नोटिस का निस्तारण भी मौके पर ही करेंगे


Share