preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

धाकड़ समाज ने जगन्नाथ मंदिर मे लगाया छप्पन भोग

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ अभिनव सैनी बघेरा जय जगन्नाथ के भात जिसके लिए जगत पसारे हाथ बघेरा गांव में विराजित भगवान जगन्नाथ बलभद्र एवं सुभद्रा के धाकड़ समाज ढूंढाड़ क्षेत्र द्वारा नवनिर्मित भवन में जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव मनाया गया जिसमें 5 पंडितों के मुखारविंद से विष्णु सहस्त्रनाम के द्वारा महा मस्तका अभिषेक छप्पन भोग की झांकी एवं महाप्रसादी का वितरण किया जिसमें अधिक से अधिक संख्या से श्रद्धालू आए और महावीर उपाध्याय एंड पार्टी द्वारा मधुर संगीत भगवान का यशो गान सुन कर अपने जीवन को कृतार्थ करें कार्यक्रम प्रातः 9:15 बजे से प्रारंभ होकर 3:00 बजे महा आरती कर प्रसादी वितरण किया गयी


Share