पुलिस थाना केकडी सदर द्वारा 07 माह से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकड़ी विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक, जिला केकड़ी के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड एवं विशेष प्रभावी कार्यवाही के तहत राम चन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस लस अधीक्षक केकड़ी एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी, वृत्त केकड़ी के निकटतम सुपरविजन में भंवरलाल उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी सदर जिला केकड़ी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये प्रकरण मे 07 माह से फरार आरोपी शाहरूख मुसलमान को गिरफतार किया घटना का विवरण 22जुन 2023 को थाना हाजा पर ईतला मिली कि ग्राम भीमडावास में एक सूना ट्रक खडा था जिसमे गोवशं भरा हुआ है, जिनको सांपला गौशाला मे खाली करवा दिया है आदि ईतला पर मन थानाधिकारी मय जाप्ता के ग्राम सांपला पहुंचा जहां पर ट्रक नम्बर एमपी 09 एचजी 9327 में भरे अवैध गौवंश जिनमें 4 बैल व 21 गायों का मेडिकल करवाया जाकर गौशाला सांपला में दाखिल करवाया जाकर ट्रक नम्बर एमपी 09 एचजी 9327 को जब्त किया जाकर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 269/2023 धारा 5,6,8,9 गोवंश अधि. 1995 में ट्रक नम्बर एमपी 09 एचजी 9327 के चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया प्रकरण मे दौराने अनुसंधान 7 माह से फरार आरोपी शाहरूख पुत्र सईद जाति मुसलमान (कुरेशी) उम्र 31 साल निवासी मकान नम्बर 41, भैसा पहाड मर्दादिन मौहल्ला, शहर मंदसौर पुलिस थाना सिटी कोतवाली जिला मंदसौर राज्य मध्यप्रदेश की तलाश कर गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई गिरफतारशुदा मुल्जिम के नाम व पता शाहरूख पुत्र सईद जाति मुसलमान (कुरेशी) उम्र 31 साल निवासी मकान नम्बर 41. भैसा पहाड मर्दादिन मौहल्ला, शहर मंदसौर पुलिस थाना सिटी कोतवाली जिला मंदसौर राज्य मध्यप्रदेश पुलिस टीम भंवरलाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी सदर लालाराम कानि पुलिस थाना केकडी सदर विजय सिंह कानि. 2047 पुलिस थाना केकड़ी रामराज कानि साईबर सैल जिला केकडी का सहयोग रहा