preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

उच्च माध्यमिक विद्यालय मैथुड़ी में किया पौधारोपण लगाए 200 पौधे

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर विद्युत विभाग सलुंबर के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैथुडी में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत 200 पौधे लगाए गए सभी पौधों को रख रखाव संभाल हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई एवम शपथ दिलाई गई अभियान में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ममता जाखड़ मेवल मंडल अध्यक्ष यशवंत कुमार त्रिवेदी सरपंच प्रतिनिधि भगवती लाल भील विधुत विभाग के एसी एक्सन एइएन जेईएन सहित सभी अधिकारी एवम कार्मिक सहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैथुडी के सभी अध्यापक तथा विद्यार्थी मौजूद रहे


Share