दैनिक समाचार
उमेश मेनारिया विप्र सेना देहात के जिला प्रवक्ता मनोनित
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर विप्र सेना प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा , संभाग अध्यक्ष मोहन मेनारिया एवं विप्र सेना देहात जिला प्रभारी डॉ. नंदलाल जोशी की अनुशंसा पर उदयपुर देहात जिला अध्यक्ष ओम मेनारिया ने अपनी देहात कार्यकरिणी का विस्तार किया है जिला पदाधिकारीयो ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मेनार निवासी उमेश मेनारिया को देहात जिला प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया