सरवाड़ केशव आदर्श विद्यालय की वंदना सभा में पहुंचे तहसीलदार रणछोड़ लाल
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ विद्या भारती संस्थान की योजना अनुसार नारायणी देवी मूंदड़ा केशव आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ में आज वंदना दर्शन के पखवाड़े में तहसीलदार रणछोड़ लाल पहुंचे वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजू माली ने आए हुए अतिथियों का परिचय करवाया तथा विद्यालय के सभी आचार्य दीदी ने स्वागत सत्कार किया इस अवसर पर तहसीलदार ने अपने उद्बोधन में कहा है कि वंदना सभा की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि ऐसी वंदना सभा गुरुकुल में होती थी जो आज मुझे सुनने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है विद्यालय के नाम ही आदर्श है और आदर्श से ही सब चीज देखने को मिलती है शिष्टाचार्युक्त संबोधन हेतु संबोधन किया है कि हम सभी मां भारती के रक्षक है और हमेशा सद्गुणों का समावेशन करते रहे यह जीवन की प्रथम कड़ी है और अंतिम कड़ी है कार्यक्रम में विद्या भारती संस्थान अजमेर के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश लड्डा ने तहसीलदार का स्वागत सत्कार किया उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि हमारी वंदना सभा के कुछ श्लोक और वंदना को घर पर परिवार में हमेशा बोलते रहना चाहिए जिससे मां सरस्वती हमेशा विराजमान रहेगी अंतिम में पूरे विद्यालय का दर्शन करके आवश्यक बातें सुझाव पंजिका में इंगित करके प्रस्थान किया इस दौरान विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहे