preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़ केशव आदर्श विद्यालय की वंदना सभा में पहुंचे तहसीलदार रणछोड़ लाल

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ विद्या भारती संस्थान की योजना अनुसार नारायणी देवी मूंदड़ा केशव आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ में आज वंदना दर्शन के पखवाड़े में तहसीलदार रणछोड़ लाल पहुंचे वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजू माली ने आए हुए अतिथियों का परिचय करवाया तथा विद्यालय के सभी आचार्य दीदी ने स्वागत सत्कार किया इस अवसर पर तहसीलदार ने अपने उद्बोधन में कहा है कि वंदना सभा की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि ऐसी वंदना सभा गुरुकुल में होती थी जो आज मुझे सुनने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है विद्यालय के नाम ही आदर्श है और आदर्श से ही सब चीज देखने को मिलती है शिष्टाचार्युक्त संबोधन हेतु संबोधन किया है कि हम सभी मां भारती के रक्षक है और हमेशा सद्गुणों का समावेशन करते रहे यह जीवन की प्रथम कड़ी है और अंतिम कड़ी है कार्यक्रम में विद्या भारती संस्थान अजमेर के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश लड्डा ने तहसीलदार का स्वागत सत्कार किया उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि हमारी वंदना सभा के कुछ श्लोक और वंदना को घर पर परिवार में हमेशा बोलते रहना चाहिए जिससे मां सरस्वती हमेशा विराजमान रहेगी अंतिम में पूरे विद्यालय का दर्शन करके आवश्यक बातें सुझाव पंजिका में इंगित करके प्रस्थान किया इस दौरान विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहे


Share