preloader-logo
Close
March 21, 2025
Uncategorized

उदयपुर में चाकूओ क़े हमले से घायल छात्र को 1 लाख रूपये आर्थिक सहायता की घोषणा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर में हुए दर्ज़ी कन्हैया लाल साहू क़े मर्डर पर फ़िल्म अ टेलर मर्डर स्टोरी बना रहे जानी फायर फॉक्स फिल्म्स क़े प्रोडूसर एवं उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना क़े अध्यक्ष अमित जानी ने उदयपुर में चाकूबाजी से घायल हुए छात्र क़े इलाज़ क़े लिए 1 लाख रूपये की आर्थिक सहयता देने की घोषना की है साथ ही उदयपुर और राजस्थान क़े लोगो से ऐसे तत्वों से सतर्क और सावधान रहने की अपील भी की है अमित जानी ने कहा है कि मेवाड़ की धरा पर समुदाय विशेष क़े लोगो द्वारा 2022 में जिस तरह कन्हैया लाल साहू की निर्मम हत्या की गयी 2024 में फिर से वही दोहराने का प्रयास हुआ है उन्हें बहुत दुख है और वे सरकार से मांग करते है कि घायल छात्र को इलाज़ का पूरा खर्च दे और हमलावार को सख्त सजा दे अमित जानी ने घोषणा कि वे अपने प्रोडक्शन हाउस की तरफ से घायल छात्र को 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा करते हुए कहा की रक्षाबंधन क़े बाद उदयपुर आयेंगे एवम परिवार से मिल आर्थिक सहजता प्रदान करेंगे अमित जानी ने कहा कि कन्हैया लाल साहू हत्याकांड से उदयपुर और राजस्थान ही नहीं अपितु पूरे देश को एक सबक लेने की ज़रूरत है यदि सतर्कता नहीं अपनाई गयी तो इस तरह की घटनाओ को रोका नहीं जा सकेगा


Share