preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

वीरेंद्र सिंह चौहान सलूंबर जिला प्रभारी नियुक्त

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर श्री मेवाड़ करणी सेना के संस्थापक एवम प्रदेश अध्यक्ष गणपत सिंह दुलावत के निर्देश अनुसार जिला अध्यक्ष कुंवर जितेंद्र सिंह राठौड़ की अनुशंसा पर सलूंबर जिला प्रभारी पद पर वीरेंद्र सिंह चौहान को नियुक्त किया है उन्होंने बताया की चौहान के समाज हित के कार्यों एवम सनातन धर्म के प्रचार में इनकी रुचि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया यह नियुक्ति अगले एक वर्ष तक अथवा आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगी साथ ही उन्होंने कहा की संगठन के प्रचार प्रसार एवम संगठन को मजबूत करने को लेकर इन्हे नियुक्त किया गया है अतः सलूंबर जिले में ये शीघ्र संघठन का विस्तार कर संघठन के कार्यों को संपादित करें


Share