सरवाड़: ताजपुरा से गुन्दाली मार्ग दे रहे हैं हादसे को न्योता
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ निकटवर्ती ग्राम ताजपुरा से गुन्दाली मार्ग पर गहरे गड्ढे पूरी तरह से सही साबित हो रहा है शायद आम जनता से किसी प्रकार का सरोकार नहीं है सरवाड़ से ताजपुरा मार्ग पर गहरे गड्ढे हो चुके हैं मगर इस और ध्यान नहीं है सड़क पर चलते समय कब गहरा गड्ढा आ जाऐ किसी को पता ही नहीं चलता है वहीं आऐ दिन हादसे हो रहे हैं इसी मार्ग से प्रतिदिन जिम्मेदार अधिकारी भी गुजरते हैं लेकिन मार्ग के हालात को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन चालको को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस दौरान ग्रामीणों ने भी कई बार अधिकारियों को अवगत कराया मगर इस और किसी का ध्यान नहीं है इस मार्ग से से गुजरने पर ग्रामीणों को डर सताने लगा है अब यह देखना है कि यह मार्ग कब सही होगा और कब तक राहगीरों व वाहन चालकों को राहत मिल सकेगी