preloader-logo
Close
April 18, 2025
Uncategorized

रामगंजमंडी अस्पताल परिसर में ड्यूटी पर तैनात नर्सिंगकर्मी के साथ मारपीट चिकित्साकर्मियों ने धरना देकर उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी शहर में स्थित उप जिला अस्पताल में शुक्रवार रात नर्सिंगकर्मी के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया जिसके बाद शनिवार को नर्सिंग कर्मियों ने अस्पताल के सामने धरना दिया और सभी ने चिकित्सा सेवा कार्य का बहिष्कार कर दिया जानकारी के अनुसार पूरा घटनाक्रम शुक्रवार रात करीब 9 बजे का है रीछडिया निवासी एक महिला को उसके परिजन अस्पताल में लेकर आए जहां महिला मरीज के परिजन ड्यूटी पर तैनात नर्सिंगकर्मी के साथ बदतमीजी करने लगा महिला के पेट में दर्द होने पर डॉ. सतवीर सिंह ने जांच के बाद मरीज को झालावाड़ रेफर कर दिया वहीं मरीज के पति ने एम्बुलेंस तक मरीज को पहुंचाने की बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद महिला के पति ने अभद्रता की और मारपीट की ड्यूटी पर तैनात अन्य नर्सिंग कर्मियों ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने हमला किया जिसके बाद अस्पताल स्टाफ ने रामगंजमंडी थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद शनिवार सुबह नर्सिंग कर्मियों ने अस्पताल इंचार्ज को ज्ञापन सौंपा और एमरजेंसी सेवाओं के अलावा अन्य सभी सेवाओं का बहिष्कार कर दिया और धरना शुरू कर दिया नर्सिंग कर्मियों की मांग है कि पुलिस ने रात को रिपोर्ट दर्ज करने के 14 घंटे से अधिक समय बीत जाने पर भी आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जिसके बाद रामगंजमंडी थाना अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर नर्सिंग कर्मी से समझाइश कर धरना समाप्त करवाया

वहीं इस पुरे मामले में प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि मौसमी बीमारियों के चलते रोजाना करीब एक हजार से ज्यादा ओपीडी होती है और नर्सिंगकर्मी और डॉक्टर पुरा समय मरीजों के इलाज में व्यस्त रहता है धरने के कारण चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हुई है और मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों को सुरक्षा मिलनी चाहिए

वहीं इस पुरे मामले में सीआई रामनारायण भंवरिया ने बताया कि नर्सिंगकर्मी के साथ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है आरोपीयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी


Share