preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

सलूंबर से बड़ी खबर टोपीदार बंदूक से काका ने भतीजे पर की फायरिंग ,आरोपी हिरासत में

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिले के सलैया गांव मे टोपीदार बंदूक से काका मनोहर सिंह ने भतीजे प्रताप सिंह को गोली मारी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची मोके पर अपराधी को लिया हिरासत मे गोली लगने से भतीजे को उदयपुर को किया रेफर गोली लगने से तुरंत ही भतीजे को उदयपुर रेफर कर दिया व आरोपी को पकड़ कर पूछताश जारी आखिर किस कारण हुआ विवाद इसकी जानकारी मे जुटी पुलिस आखिरकार इसकी वजह क्या रही होगी वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पूर्व में भी फायरिंग की वारदात हो चुकी है


Share