सरवाड: केशव आदर्श विद्यालय में नवीन भवन का किया शुभारंभ
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर स्थित श्रीमती नारायणी देवी मूंदड़ा केशव आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ केकड़ी में नवीन माधव भवन का हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हवन का कार्यक्रम संपन्न किया गया वहीं हवन में सरवाड़ शहर के विजय कुमार लड्डा पूर्व चेयरमैन एवं विद्यालय के अध्यक्ष विजय शंकर मूंदड़ा के सानिध्य में हवन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस अवसर पर नगर के भामाशाह कार्यक्रम में उपस्थित रहे माधव भवन का उद्घाटन किया गया राजकुमार अग्रवाल ने अपना सहयोग प्रदान किया गया वहीं प्रातः कालीन वंदना सभा में वंदना दर्शन हेतु नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार लड्डा ने अपने उद्बोधन में भैया बहनों को कहा है कि आप सभी भैया बहन छोटी कक्षा में ही अपना लक्ष्य बना लेना चाहिए ताकि बड़ी कक्षा में जाते-जाते उस लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सके अर्जुन का उदाहरण देते हुए अपनी बात को समझाया विद्यालय के प्रधानाचार्य राजू माली ने आए हुए सभी अतिथियों का परिचय सत्कार करवाया पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष हीतेंन्द पगारिया साहित अन्य मौजूद रहे हैं