preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड: अल्पसंख्यक मोर्चा की सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई आयोजित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा शहर अल्पसंख्यक मोर्चा सरवाड़ द्वारा सदस्यता अभियान के मण्डल सयोंजक कुशल किशोर सोनी के सानिध्य में आयोजित हुई वहीं मीटिंग में आज से शुरू हो रहे अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा कर मोर्चा द्वारा कस्बे में 1,000 अल्पसंख्यक सदस्य बनाने के लिए सदस्यता अभियान का सयोंजक अब्दुल हमीद राठौड़ व सह सयोंजक वहीद अगवान व इमरान तंवर को बनाया बैठक में मण्डल अध्यक्ष इरफान मंसूरी बूथ अध्यक्ष मेहबूब राठौड़ पार्षद इमरान आसाम जमील कुरेशी नासिर मंसूरी बाबू आसाम मुस्तफा गोरी पार्षद इमरान आसाम एहसान अंसारी इरशाद आसाम अब्दुल कलाम सलीम शाह व दायित्ववान पदाधिकारी कार्यकर्ताओ की मौजूदगी रही


Share