preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

पानी के तेज बहाव में बहे बाइक सवार की मौत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ निकटवर्ती ग्राम फतेगहढ़ सरसून्दा मार्ग पर रपट को पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहने से बाइक सवार एक जने की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सरवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार छीतर कुमावत पुत्र सूंडा कुमावत निवासी गोरधनपुरा उम्र 40 साल शनिवार शाम को सरवाड़ से घरेलु सामान लेकर अपने गांव जा रहा था घर पहुंचने से पहले हुई मौत सरवाड़ से गोरधनपुरा के बीच डाई नदी का बहाव तेज होने की वजह से छीतर कुमावत फतेहगढ़ होते हुए अपने गांव के लिए रवाना हुआ। फतेहगढ़ से गोरधनपुरा के बीच धानमा बांध की चादर चलने से रपट पर तेज पानी बह रह था। रपट को पार करते समय छीतर कुमावत स्लिप होकर बाइक सहित बह गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बचाव की कोशिश की घर पहुंचने से पहले हुई मौत सरवाड़ से गोरधनपुरा के बीच डाई नदी का बहाव तेज होने की वजह से छीतर कुमावत फतेहगढ़ होते हुए अपने गांव के लिए रवाना हुआ। फतेहगढ़ से गोरधनपुरा के बीच धानमा बांध की चादर चलने से रपट पर तेज पानी बह रह था। रपट को पार करते समय छीतर कुमावत स्लिप होकर बाइक सहित बह गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बचाव की कोशिश की ग्रामीणों ने बाहर निकाला शव पानी का तेज बहाव होने से छीतर बह कर दूर चला गया। ग्रामीणों ने लापता व्यक्ति की तलाश की। तलाशी के दौरान रपट से कुछ दूरी पर छीतर कुमावत का शव मिल गया। जिसे ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाला। सूचना पर सरवाड़ थाना प्रभारी सत्यवान सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है


Share