preloader-logo
Close
November 22, 2024
दैनिक समाचार

सलूम्बर कांग्रेस कमेटी द्वारा सचिन पायलट का जन्मोत्सव मनाया

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूम्बर सलूम्बर कांग्रेस कमेटी द्वारा सचिन पायलट का 47 जन्मोत्सव केक काट कर मनाया गया जिसमें सलूम्बर नगर परिषद द्वारा बनाई गई गौशाला में गौमाता को हरा चारा ओर गुड़ खिलाकर सचिन पायलट के लिये दीर्घायु की उम्र के लिए के गौ माता को हरा चारा खिलाकर सचिन पायलट का जन्म उत्सव मनाया गया है इसमें पूर्व सांसद एवं पूर्व cwc मेंबर रघुवीर मीणा की तरफ से एक ट्रक चारा भेंट किया गौशाला में एवं कार्यकर्ताओं ने संयुक्त राशि इकट्ठी करके गायों के लिए एक चारे की व्यवस्था की गई पूर्व विधायक बसंती देवी ने बताया कि सचिन पायलट जन्म 7 सितम्बर 1977 में हुआ सचिन पायलट राजस्थान से हैं उनके पिता स्वर्गीय राजेश पायलट थे जो कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से थे पायलट की प्रारंभिक शिक्षा नयी दिल्ली के एयर फोर्स बाल भारती स्कूल में हुई उन्होंने अपने स्नातक की डिग्री दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से हासिल की इसके बाद पायलट ने अमरीका स्थित पेंसिलवानिया विश्वविद्यालय के व्हॉर्टन स्कूल से एमबीए की डिग्री भी हासिल की सचिन ने अपनी आरम्भिक शिक्षा दिल्ली की आर्मी स्कूल से पूरी की इसके बाद मैनेजमेंट की पढ़ाई इन्होने अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया से की ये एक राजनेता होने के साथ साथ युवाओं के लिए आदर्श व मोटिवेशनल वक्ता भी हैं इन्हें भारतीय राजनीति का नया रूप माना जाता हैं जो इनके व्यक्तित्व में साफ़ झलकता है भारत लौटने पर सन 2002 में अपने पिता के जन्मदिन 10 फरवरी को सचिन कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए इस अवसर पर एक बडे़ किसान सभा का आयोजन भी किया गया 13 मई 2004 को पायलट चौदहवीं लोकसभा के लिए दौसा सीट से चुने गये जिसमें उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 1.2 लाख मतों से हराया 26 साल की उम्र में वे भारतीय सांसद बनने वाले सबसे युवा व्यक्ति थे पायलट केंद्र सरकार के गृह विभाग के स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य एवं नागरिक उड़्डयन मंत्रालय के सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके है दिसंबर 2018 में राजस्थान विधानसभा चुनावों के पश्चात वे राजस्थान के 5 वें उप मुख्यमंत्री भी बने जिसमे कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता जिसमे पूर्व विधायक एवम प्रधान बसंती देवी मीणा जयसमन्द प्रधान गंगा राम मीणा ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ नगर अध्यक्ष सुनील सेवक सभापति प्रदुमन कोडिया देहान्त जिला कांग्रेस सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा घाटी सरपंच देवी लाल मीणा सेवा दल जिला अध्यक्ष शिव सिंह रनरेश पटेल इरसाद बबलू शिव लाल डाल रोहित भट्ट किशन सिंह समीर मन्शुरी आदिल मन्शुरी कैलाश सेन राम भरोसा पुरोहित हिम्मत सिंह मुकेश चौबीसा अभिलाष बागडीया सन्दीप मीणा ललित चौधरी सभी पार्षद गण ओर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे


Share