preloader-logo
Close
May 9, 2025
दैनिक समाचार

मुक्तिधाम की कठिन डगर, नाथ जोगी समाज को नही मिली मुक्ति की जगह

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर इस दुनिया का सबसे बड़ा सत्य मौत है लोगों का मानना है की अंतिम संस्कार के बाद आत्मा एक सुकून भरी यात्रा पर निकल जाती है लेकिन सलूंबर जिले के मेवल क्षेत्र के माकडसीमा गांव में ऐसी स्थिति है जहां बारिश के मौसम में किसी की मौत के बाद लोगों को तालाब के पानी से गुजरते हुए अंतिम यात्रा निकालनी पड़ती है जयसमंद किनारे पर बसे माकड़सीमा गांव में सभी समाज के दाह संस्कार की शमशान भूमि तालाब के अंदर होने से कमर तक के पानी में निकालना पड़ता है अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं होने से स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी समस्या का समाधान एक पूल बनने से हो सकता है

*नाथ जोगी समाज आज भी अपने खातेदारी भूमि पर करते हैं दाह संस्कार*

माकडसीमा गांव के भीमनाथ जोगी का पुत्र दलनाथ का निधन हो जाने से इसका दाह संस्कार अपनी ही निजी जमीन पर करना पड़ा बता दे कि पिछले कई वर्षों से सलूंबर जिले में रहने वाले नाथ जोगी समाज के पास दाह संस्कार के लिए कई गांवों में आज भी शमशान भूमि नहीं है


Share