preloader-logo
Close
March 21, 2025
दैनिक समाचार

सलूंबर पुलिस ने किया मानव तस्करी मामले का खुलासा , तस्करों ने महिला को बेचा गुजरात ,तस्कर गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर पुलीस जिला अधीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में मानव तस्करी मामले का खुलासा किया मामला इस प्रकार है कि 23 अगस्त 2024 को प्रार्थीया अनीता पत्नी प्रवीण मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी पीपली बी फला कलालिया काड थाना परसाद जिला सलूम्बर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की जिसमे बताया की 16 जुलाई 2024 को सुबह करीब 10.00 बजे मैं एवम प्रार्थीया राशन डीलर के पास राशन लेने जा रही थी की वेलकी पति शंकर मीणा निवासी पीपली ए फला मेंडला ने मुझे इसकी दुकान पर बैठने के लिए बोला तथा साथ में गेंहु लेने जाने की बात बोलकर मुझे काफी देर तक बैठाया व गुमराह किया एवं घण्टे बाद इसके बडे घर लेकर गयी बडे घर पर रुकने के बाद वेलकी व इसकी सौतेली बेटी ककुडी मीणा ये दोनो मुझे खेरवाडा जाकर आते है कहकर ले गयी तथा वहा से प्रांन्तिज (अहमदाबाद) लेकर गयी वेलकी मीणा के पहचान के घर रात गुजारी व दुसरे दिन मुझे मेरा सोदा करने के लिए 5-6 व्यक्तियों के पास लेकर गयी सोदा नही जमने पर मुझे रेखा पिता कंचन ठाकुर के घर पर रखा 7 दिन हम तीनो रेखा के घर पर रुके जहां पर प्रतिदिन अज्ञात व्यक्ति मुझे देखने आते थे सौदा होने पर वेलकी व ककुडी ने मुझे रु 900000/- मे जिग्नेश नाम के व्यक्ति के साथ सोदा कर दिया तथा नगर राशी रु 60000/- ये दोनो लेकर अपने घर चली गयी जिग्नेश के पास मे एक माह व पांच दिन रुक तथा मेरे भाई राकेश पिता पदमा मीणा को मेरा प्रांन्तिज मे होने के बारे मे बताया इस दोरान वेलकी की पुत्री व ककुडी मीणा ये दोनो मुझे लेने आयी तथा हम तीनो वापस आ रहे थे की खेरवाडा मे हॉटल पर वेलकी मीणा व पुत्र कांति मीणा मिले तथा इनकी ईको गाडी मे पीपली तक लेकर आये कमला व ककुडी ये दोनो पीपली मे उतर गये तथा वेलकी कांति ये दोनो मुझे उदयपुर मेरी मोसी कमला पिता स्व. सुन्दर मीणा के घर लेकर गये तथा मौसी के घर पर मुझे रखकर ये दोनो इनके घर पर पीपली चले गये दुसरे दिन वैलकी व ककुडी मीणा ये दोनो मुझे वापस लेने के लिए आयी तथा मुझे वापस प्रांन्तिज जिग्नेश के पास लेकर गयी वेलकी व ककुडी मीणा मेरी दलाली कर बार बार मुझे बेचना चाहती थी जिस पर प्रार्थीया ने 17 अगस्त 24 को पियर पक्ष को आप बीती बतायी जिस पर मेरा परिवार गत रात्री मुझे अपने घर लेकर आये थे साथ में मेरा सुसराल पक्ष भी था जिग्नेश ने मेरे साथ गलत व्यवहार भी किया जिग्नेश वेलकी व ककुडी ने मेरे परिवार मे उक्त घटना के बारे में किसी को बताने पर मार काट कर फेंकने की धमकी दी थी मेरे तीन बच्चे है तथा मुझे मेरा पति भी रखने से मना बोल रहा है मुझ प्रार्थीया के कागजात ककुडी मीणा के पास ही है रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 111/2024 धारा 137 (2), 87,143 (2), 64 (1), 127 (2) बीएनएस 2023 मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान उमेश चन्द्र एसएचओ थाना परसाद ने अनुसंधान शुरू किया गया जिला पुलिस अधीक्षक जिला सलूम्बर ने मामला महिला अपराध का होने से एसएचओ परसाद को गभीरता से त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये एसएचओ परसाद द्वारा मामले मे दौराने अनुसंधान गुजरात पहुंच गाव कमलपुर प्रान्तिज गुजरात से नामजद मुल्जिम जिग्नेश को डिटेन कर गिरफ्तार कर अनुसंधान किया गया तो थाना परसाद सर्कल की रहने वाली महिला वेलकी ककूडी एवं शंकर निवासी पिपली ए मेडला फला थाना परसाद द्वारा प्रार्थीया/पिडीता को बहला फुसलाकर ले जाकर गुजरात मे बेचने हेतू गुजरात में जगह घूमना बताया एवं बाद मे जिगनेश नाम के व्यक्ति के साथ सौदा कर 1,00,000/एक लाख रूप्ये मागे तो मुल्जिम जिग्नेश ने 50,000/ पचास हजार रूप्ये लेना पाया गया जिस पर नामजद मुल्जिम वेलकी ककूडी एवं शंकर मीणा की तलाश की जाकर गिरफ्तार कर न्यायालय से मुल्जिमो की पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान जारी है


Share