preloader-logo
Close
July 10, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़: उपखंड कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की और से जहाजपुर की घटना को लेकर उपखंड कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया वहीं दोनों संगठनों ने इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग की ज्ञापन में बताया कि जहाजपुर में बीती शाम जलझूलनी एकादशी के पर्व पर किले से आ रहे भगवान के बेवाण पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा पत्थरबाजी की गई इसमें पांच महिलाओं सहित कुछ युवकों को चोट आई इसी दिन भीलवाड़ा के उपनगर सांगानेर- में गणेश पांडालों में पत्थरबाजी करके हमला किया’ गया उन्होंने ज्ञापन में बताया कि माहौल खराब करने के उद्देश्य से लगातार त्योहारों को निशाना बनाकर योजनाबद्ध तरीके से हमले किये जा रहे हैं इसके बावजूद ऐसे लोगों को पर कठोर कार्रवाई नहीं हो रही है लगातार हो रही ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की इस दौरान बजरंग दल संयोजक प्रदीप राठौड़ नगर अध्यक्ष विहिप मोखम खटीक उपाध्यक्ष भगवान सिसोदिया प्रवीण भटनागर तेजपाल सेवता आशुतोष दाधीच सागर सोनी देवपाल गुर्जर क्रीस मेहरा सोनू मेहरा, आकाश रेगर, हेमराज गुर्जर, मोतीलाल माली, अशोक माली, अंकित लक्षकार, राजेश माली, ध्रुव सक्सेना, कमलेश मेहरा, पवन रेगर, नरेन्द्र रेगर, विमल बंजरा, अभिलेख व्यास, ललित मेवाड़ा दुष्यंत जांगिड़, सूरज माली, धीरज योगी, हेमराज गुर्जर, सागर पांचाल, नरेंद्र माली, राहुल रेगर साहित अन्य उपस्थित रहे


Share