preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़: पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्तरीय निपुण मेले का हुआ आयोजन

Share

सरवाड़ शहर स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ में यूसीईईओ स्तरीय निपुण मेला का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता यूसीईईओ गोपीलाल किर द्वारा की गई कार्यक्रम के तहत सरवाड़ यूसीईओ के अधीन आने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शारीरिक बौद्धिक सर्जनात्मक भाषिक मानसिक गतिविधि आधारित प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा चार्ट प्रदर्शन मॉडल प्रदर्शन और चम्मच दौड़ कुर्सी दौड़ ऊंची कूद साहित अन्य गतिविधियों का संचालन किया गया कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य दीपेश कुमार सिसोदिया संतोष कुमार जैन शब्बीर मोहम्मद अब्दुल कय्यूम  अगवान बाबूलाल रेगर आदित्य प्रकाश दाधीच सुरेश लोहार राममूर्ति पारीक अब्दुल सलाम हरसोरी मोहिद खान जेड धीरज शर्मा दशरथ लाल शर्मा शैलेन्द्र सिंह डाल चंद बडगुर्जर रईसा बानो रंगरेज गोरा शर्मा खुशबू सिंह मधु बाकलीवाल चंचल मीना साहित अन्य इत्यादि रहे कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार पारीक ने किया


Share