preloader-logo
Close
July 4, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़ महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में फल वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर स्थित पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में विद्यालय में विद्यार्थियों को फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक गौड़ ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यालय पहुंचकर कन्याओं को फल वितरण किया इस दौरान हरिमोहन शर्मा राधेश्याम पोरवाल भागचंन्द चांपा नोरत माली प्रदीप डोडिया हनुमान शर्मा रामस्वरूप वैष्णव कमलेश रेगर गुमान पालेचा बादल सेवता इमरान आसाम छोटू भाटी रामप्रसाद खटीक साहित अन्य लोगों ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों को फल वितरित किया


Share