preloader-logo
Close
July 4, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़ केशव आदर्श विद्यालय में कन्या पूजन कार्यक्रम हुआ आयोजित

Share

सरवाड़ शहर स्थित केशव आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में विद्या यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता इस पवित्र भाव को लेकर नवरात्रि के इस पावन पवित्र दिवस के उपलक्ष विद्यालय में 200 कन्याओं का कन्या पूजन किया गया नगर के भामाशाह सुनील दाधीच ने विद्यालय में पढ़ने वाली 200 कन्याओं का भोजन प्रसाद करके उनका पूजन किया गया तथा इस पवित्र दिवस के उपलक्ष पर नव दिवस प्रकट पर नवदुर्गा के रूप में मां के अलग-अलग रूप की झांकियां सजाई गई जो सभी के लिए देखने का आकर्षण केन्द्र रहा तथा सभी छात्र-छात्राओं ने और नगर के मातृशक्ति ने जमकर गरबा नृत्य किया सभी बहनों को चुनरी ओड़ाई गई और मां दुर्गा की आरती करके कार्यक्रम का समापन किया गया वहीं कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव बन्ना लाल गुर्जर व विद्यालय की सदस्या पुष्पा महेश्वरी विद्यालय के आचार्य दीदी एवं प्रभारी रुक्मणी कृष्णा के द्वारा यह विराट कन्या पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का परिचय स्वागत सत्कार विद्यालय के प्रधानाचार्य राजू माली ने करवाया इस कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों प्रशंसा की



Share