preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़ गरबा महोत्सव में जमकर खनकाए डांडिया

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डांडिया व गरबा कार्यक्रम आयोजित किऐ जा रहे हैं माता के भक्त माता की आराधना में देर रात तक डांडिया की खनक के बीच गरबा खेल रहे हैं वहीं शहर के महेश्वरी भवन में महेश्वरी नवयुवक मण्डल व महेश्वरी महिला मंडल के तत्वावधान में माता की आरती होने के बाद गरबा महोत्सव प्रारंभ हुआ वहीं चार दिवसीय गरबा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है गरबा महोत्सव में पंखिड़ा तू उड़ ना जाना रे— ढीलीडा ढोल तो वगाड– जैसे गुजराती व राजधानी गीतों पर युवक व युवतियों ने डीजे पर जमकर डांडिया खेला वहीं नए-नए पारिधानों में सज धज कर युवक व युवतियां नृत्य का जलवा बिखेर रहे हैं गरबा नृत्य के साथ विभिन्न खेलकूद व मनोरंजन प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है


Share