preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़ में धू धू कर जला रावण का पुतला व लोगों की उमड़ी भीड़

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ विजयदशमी पर्व शहर में शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया गया वहीं सांपला गेट स्थित रावण चौक में आयोजित कार्यक्रम में 35 फीट ऊंचे रावण व मेघनाद कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया वहीं पारीक मोहल्ला स्थित रघुनाथ मंदिर से राम लक्ष्मण सीता व हनुमान की विशाल शोभायात्रा निकाली गई वहीं नगर पालिका अध्यक्ष छगन कंवर राठौड़ व अन्यों ने अगवानी की रावण दहन के दौरान आतिशबाजी भी की गई वहीं रावण चौक में एक दिवसीय विशाल मेला लगा इस दौरान तहसीलदार व नगर पालिका अध्यक्ष छगन कंवर राठौड़ थाना प्रभारी सत्यवान मीणा व पुलिसकुर्मी मौजूद रहे वहीं रावण दहन को देखने के लिए लोगों की काफी संख्या में भीड़ लगी रही


Share