preloader-logo
Close
April 18, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़ विजयदशमी पर मातारानी का किया विसर्जन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर में नौ दिवसीय मातारानी की आराधना की गई वहीं विजयदशमी पर माता रानी का विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया वही माली मंदिर में विराजमान मातारानी का जुलूस मंदिर से प्रारंभ होकर पारिक भवन से बड़ा मंदिर होते हुए सदर बाजार बस स्टैंड से रैगरान मोहल्ला होते हुए खिरिया गेट पहुंचा वहीं पहुंचने के बाद माता रानी का विसर्जन तालाब में किया गया इस जुलूस में महिलाएं व युवतियां नन्हे मुन्ने बच्चे नाचते-गाते गाते हुए चल रहे थे इस जुलूस में दस ढोल रहे वहीं शिव शक्ति मित्र मंडल की और से चल रहे नौ दिवसीय गरबा महोत्सव का विधिवत रूप से समापन किया गया वहीं रात्रि में नृत्य का कार्यक्रम आयोजित हुआ वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी इसी प्रकार शहर में जगह-जगह विराजमान माता रानी का विसर्जन किया गया


Share