preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़ बंक्यारानी माताजी के विशाल मेले का हुआ आयोजन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर में शारदीय नवरात्र के मौके पर कन्याओं का पूजन कर कन्याओं से आशीर्वाद लिया वही कन्याओं को घरों में भोजन कराकर उपहार भी दिया गया वही शहर के प्रसिद्ध बंक्यारानी माताजी मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ लगी रही तथा काफी संख्या में पैदल चलकर माता रानी का आशीर्वाद लिया माता के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज रही वही मंदिर परिसर के बाहर विशाल मेला भी लगा जिसमें अलग-अलग प्रकार की दुकान भी सजाई गई लोगों ने मेले का लुफ्त उठाया माता रानी के दरबार में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा जो देर रात जारी रहा वहीं शारदीय नवरात्र के चलते कस्बे के विभिन्न जगह पर गरबा नृत्य स्थलों पर नए पारिधानों में सज धज कर युवक युवतियां व छोटे बच्चे डांडिया खेल रहे हैं


Share