रामगंजमंडी में मेघवाल महासभा की विशेष बैठक का हुआ आयोजन नव नियुक्त प्रदेश सचिव संभाग अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष को दी बधाई
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी से पूर्व प्रत्याशी रहे बाबूलाल मेघवाल ने अपने निजी निवास पर मेघवाल महासभा की विशेष बैठक का आयोजन किया इस दौरान मेघवाल समाज के कई गणमान्य नागरिकों ने बैठक में हिस्सा लिया बाबूलाल मेघवाल ने मेघवाल समाज के आराध्य लोक देवता बाबा रामदेव जी और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बैठक की शुरुआत की और कहा कि मेघवाल महासभा से जुड़कर समाज के लिए कार्य करेंगे और समाज को आगे बढ़ाएंगे उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मरी हुई मछली पानी के साथ बह जाती है और जिंदा मछली पानी की विपरीत दिशा में भी तेर जाती है उसी प्रकार से हमें भी जीवित रहते समाज के लिए कुछ करके दिखाना है साथ ही यह भी कहा कि समाज के लोगों को समाज की प्रतिभाओं का सहयोग कर उन्हें आगे बढ़ना चाहिए और जिससे समाज का नाम रोशन हो सके इसी दौरान मेघवाल ने प्रदेश सचिव दिनेश मेघवाल कोला वाले कोटा संभाग अध्यक्ष सांवर लाल मेघवाल उदयपुर संभाग अध्यक्ष प्रहलाद मेघवाल चित्तौड़ जिला राधाकिशन मेघवाल कोटा जिला अध्यक्ष अशोक मेघवाल का तिलक लगाकर फूल माला के साथ स्वागत अभिनंदन किया बैठक के दौरान सांवरलाल मेघवाल ने भी अपने विचार रखें उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मोतियों की माला को जोड़ने का काम एक धागा करता है ठीक उसी प्रकार से समाज को जोड़ने का काम बाबूलाल मेघवाल द्वारा किया जा रहा है और इन्होंने जो माल के लिए मोती चुने हैं वो मोती कहीं ना कहीं मणी का काम करेंगे सांवरलाल मेघवाल ने इस दौरान 10 नवंबर 2024 को रामगंजमंडी में मेघवाल महासभा के एक विशाल आयोजन का भी ऐलान किया वही प्रदेश सचिव दिनेश मेघवाल ने कहां की समाज अब शिक्षा और रोजगार की ओर बढ़ रहा है मेघवाल महासभा के मंच से सभी समाजजन एक होकर समाज के लिए कार्य करेंगे और समाज को रूढ़िवादी परंपराओं से दूर कर नई दिशा देंगे साथ ही बारी-बारी से सभी ने अपने विचार रखें अंत में सभी ने नवनियुक्त प्रदेश सचिव उदयपुर संभाग व कोटा संभाग अध्यक्ष सहित चित्तौड़ जिला और कोटा जिला अध्यक्ष को बधाई दी इस दौरान घनश्याम मेघवाल देवली खुर्द दुर्गेश मेघवाल अरलाई महेश कुमार मेघवाल बुरन खेड़ी उदय मेघवाल भोला मंडा विनोद मंडा पूर्व सरपंच जीतमल मेघवाल विष्णु मेघवाल पूर्व सरपंच भंवर लाल मेघवाल नारायण मेघवाल पटेल किशन लाल मेघवाल शोभाराम मेघवाल देवली खुर्द भेरू लाल मेघवाल अध्यापक, रविन्द्र मेघवाल कुंभकोट आदि मौजूद रहे