सरवाड़ फिट इंडिया फीडम रन के तहत मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर फिट इंडिया फीडम रन 5.0 मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया वहीं मैराथन दौड़ में उपखंड अधिकारी की अगुवाई में तहसील परिसर से रवाना होकर शहर के सभी प्रमुख मार्गो से होकर गांधी उद्यान पहुंची इस अवसर पर सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी राजकीय कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों गणमान्य व्यक्तियों व महिलाओं छात्र-छात्राओं स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों साहित अन्य सदस्यों इस मैराथन दौड़ में भाग लिया वहीं इस मैराथन दौड़ में भाग लेने वालों को गांधी उद्यान में सभी को दूध वितरण किया गया इस अवसर बंटी राजपूत त्रिलोकाराम दैया भागचंन्द खींची डॉ कविता पन्नीकर डॉ अशोक सुवालका रामधन मीणा रामेश्वर प्रसाद झारोटिया सत्येन्द्र आचार्य जावेद अहमद दुर्गेश कुमार सैनी राम प्रसाद शर्मा मनीष जोशी फूल बासनवाल अमित अग्रवाल तथा नगर पालिका के समस्त व विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकों एवंम समस्त विभागों के अधिकारीयों कर्मचारीयों ने मैराथन दौड़ में भाग लिया