रामगंजमंडी व्यापारी पर हमले का आरोपी गिरफ्तार दुकान में घुसकर तलवार से किया था व्यापारी पर हमला
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी शहर में व्यापारी पर हुए हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और घटना के 6 दिन बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई आरोपी मोडू लाल उम्र 23 साल निवासी बालापुरा थाना कनवास का रहने वाला है आरोपी के खिलाफ पूर्व में कनवास थाने में दो मामले दर्ज हैं घटना को लेकर व्यापारियों ने नीलामी अनिश्चितकालीन बंद करने की चेतावनी दी थी इसके बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने 6 दिन पहले हुई घटना से पर्दा उठा दिया वहीं कोटा ग्रामीण एसपी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था आरोपी घटना के बाद से ही जिसके बाद फरार था इस मामले में मंडी के व्यापारियों ने प्रदर्शन कर तीन दिन में आरोपी को गिरफ्तार करने की चेतावनी भी दी हुई थी एएसपी राम कल्याण ने बताया कि व्यापारी पर जानलेवा हमले की तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जाएगी पुरा मामला 19 अक्टूबर का है जहां व्यापारी कृषि उपज मंडी की अपनी दुकान में बैठे हुए थे इसी बीच व्यापारी सुरेश कुमार गर्ग पर अज्ञात हमलावर ने उन पर हमला कर दिया जिससे व्यापारी गंभीर घायल हो गया रविवार को व्यापारी के हाथ का ऑपरेशन हुआ था। मामले को लेकर व्यापारियों में भारी रोष था जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को कनवास थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया