preloader-logo
Close
April 18, 2025
दैनिक समाचार

सलूंबर उप चुनाव में किसान कांग्रेस ने दिनेश ओदीच्य को बनाया प्रभारी

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर किसान कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सत्यवीर यादव व सहप्रभारी राहुल इन्द्र सिद्धू के निर्देशन से राजस्थान विधानसभा के उप चुनावो में चुनाव प्रभारी बनाये गये उन्होंने कहा की चुनाव प्रभारी कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य करेगें जिसमे दौसा से संजय सिंह गुर्जर झुन्झनूं से राजेन्द्र प्रसाद सैनी रामगढ़ से इस्माइल खान देवली उनियारा से कैलाश गुर्जर खीवसर से बनवारी कुड़ी चौरासी से सन्तोष त्यागी और सलुम्बर विधानसभा में दिनेश ओदीच्य को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है


Share