preloader-logo
Close
April 18, 2025
Uncategorized

रामगंजमंडी शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री दिलावर ने किया ग्रामीण सड़कों का लोकार्पण अधूरे सामुदायिक भवन का निर्माण देख उद्घाटन से किया इनकार

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी राजस्थान सरकार में शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को रामगंजमंडी की ग्रामीण सड़कों एवं सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने कृषि उपजमंडी समिति विशिष्ट श्रेणी रामगंजमंडी द्वारा मिसिंग लिंक रोड़ बिश्न्याखेड़ी से रावली तक जिसकी लागत 80.37 लाख की तथा मिसिंग लिंक रोड भावपुरा से देवली 81. 19 लाख की लागत का तो लोकार्पण किया सभी तैयारी के बाद भी अधूरा निर्माण देखकर सामुदायिक भवन भावपुरा का लोकार्पण करने से इनकार कर दिया लोकार्पण करने के लिए देवली खुर्द सरपंच घनश्याम धाकड़ ने मान मनवार की पर मंत्री दिलावर ने भवन में व्याप्त कमियां दिखाकर लोकार्पण करने से इनकार कर दिया और आश्वस्त किया कि आप इसका पूरा निर्माण करवा लीजिए चिंता मत कीजिए आप फिर बुलाएंगे मैं फिर आऊंगा यहां मंत्री मदन दिलावर ने पंचायत समिति इंजीनियर को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपने पहले बिल्डिंग का निरीक्षण करके रिपोर्ट क्यों नहीं की आपके विभाग का मंत्री लोकार्पण करने आ रहा है और आप नींद में सो रहे हो इंजीनियर ने पहली बार हुई गलती के लिए मंत्री से क्षमा मांगी इसके बाद मंत्री आगे बढ़ गए और कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचना है लोगों के जीवन में आ रही कठिनाइया किस तरह से कम हो हमारी सरकार लगातार यह प्रयास कर रही है काम होना जरूरी है इस दौरान खैराबाद पंचायत समिति प्रधान कलावती ओम फौजी मेघवाल भाजपा नेता नितिन शर्मा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति पूर्व सदस्य वीरेंद्र जैन मंडल अध्यक्ष रामरतन शर्मा कमलेश गोयल महामंत्री अखिलेश मेडतवाल नरेंद्र काला कौशल बाफना विशाल श्रृंगी पप्पू मराठा भी मौजूद रहे


Share