दहेज के लिए प्रताडित कर विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज कैलाश चन्द माली पुलिस अधीक्षक केकडी, वन्दिता राणा (I.P.S.) के निर्देशानुसार रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी के सुपरविजन में महिला अत्याचार के पैण्डिग प्रकरणो का अतिशीघ्र निस्तारण एव अपराधियों की धरपकड के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में हर्षित शर्मा, वृताधिकारी वृत केकडी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना केकडी शहर के प्रकरण संख्या 419/2024 धारा 80(2), 85, 115(2) बीएनएस 2023 व 4 दहेज प्रति. अधि. में आरोपी दिव्यांशु को गिरफ्तार किया घटना का विवरण परिवादी लक्ष्मीनारायण ने पुलिस थाना केकडी शहर जिला केकडी पर उपस्थित होकर की एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरी पुत्री अन्जु का विवाह 06 मार्च 2024 को केकड़ी निवासी दिव्यांशु जीनघर के साथ हुआ था विवाह के बाद से ही मेरी पुत्री को दहेज के लिए प्रताडित करने लगा एवंम दहेज में दस लाख रुपये की मांग कर मेरी पुत्री के साथ मारपीट कर तंग व प्रताडित कर आत्महत्या के प्रेरित करने पर 16 सितम्बर 2024 को अंजू द्वारा आत्महत्या कर ली गई। जिस पर थाना केकडी शहर पर प्रकरण संख्या 419/2024 धारा 80 (2),85, 115 (2) बीएनएस व 4 दहेज प्रति. अधि. में दर्ज होकर प्रकरण में अनुसंधान आरंभ किया गया वारदात का खुलासा पुलिस थाना केकडी शहर पर दर्ज प्रकरण में अनुसंधान से मृतका अंजू के पति दिव्यांशु जीनघर की विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाया जाने पर टीम गठित कर प्रकरण हाजा आरोपी दिव्यांशु को दस्तायाब कर गहनता से अनुसंधान कर गिरफतार कर आरोपी के कब्जे से मृतका का स्त्रीधन बरामद किया गया आरोपी को पेश न्यायालय किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया गिरफतार शुदा आरोपी का नाम व पता दिव्यांशु पुत्र चेतन जाति जीनघर उम्र 23 साल निवासी टेलीफोन ऐक्सचेंज के पास, ढण्ड का रास्ता, सीता कॉलोनी केकडी पुलिस थाना केकडी शहर जिला केकडी पुलिस टीम रामसिंह सउ०नि० वृत कार्यालय रमेश चन्द हैड कानि जीवराज कानि अशोक कुमार कानि सांवरलाल कानि वृत कार्यालय केकडी जिला केकड़ी का सहयोग रहा