पीडित नाबालिग से दुष्कर्म मामले मे ए-वन कैफे संचालक को किया गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज कैलाश चन्द माली पुलिस अधीक्षक केकडी, वन्दिता राणा, (I.P.S.) के निर्देशानुसार रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी हर्षित शर्मा वृत्ताधिकारी वृत केकडी, के सुपरविजन में अपराधियों की धरपकड के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केंकडी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी शहर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये थाना हाजा के प्रकरण संख्या 410/2024 धारा 363,342,376, आईपीसी 3/4 पोक्सो एक्ट में वांछित आरोपी कैफे संचालक भंवर सिंह को गिरफतार किया गया।
घटना का विवरण पीडिता की पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि मेरी नाबालिग पुत्री स्कुल में पढने जाती है आरोपी ने मेरी नाबालिग पुत्री से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर परेशान किया, व पिछले साल परीक्षा खत्म होने के बाद बहला फुसलाकर कार में बैठाकर अजमेर रोड स्थित एवन कैफे में ले जाकर दुष्कर्म किया गया उक्त घटना के सम्बन्ध मे प्रकरण संख्या 410/2024 धारा 363,342,376, आईपीसी 3/4 पोक्सो एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया प्रकरण मे दोराने पूर्व मे अनुसंधान से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसने पुछताछ के दोरान ए-वन कैफे संचालक भंवर सिंह राजावत द्वारा कैफे की प्रथम मंजिल पर एकान्त में प्रेमी युगल एक घन्टा बैठने के दो सो रूपये अतिरिक्त शुल्क लेना तय होने से आरोपी द्वारा नाबालिग पीडिता को स्कुल से छूटने के बाद कैफे पर ले गया, जहा आरोपी भंवरसिंह राजावत द्वारा अतिरिक्त शुल्क लेकर प्रथम मंजिल पर आरोपी को सुविधा उपलब्ध करायी गयी, जहा आरोपी द्वारा पीडिता के साथ जबरदस्ती गलत काम करना पाया गया। आरोपी भंवरसिंह राजावत का दुष्प्रेरण पाया जाने पर तलाश की गयी, दोराने तलाश आरोपी को डिटेन कर पुछताछ की गयी व जूर्म प्रमाणित पाया जाने पर आरोपी भंवर सिंह राजावत को गिरफ्तार किया गया मुल्जिम से गहनता से पुछताछ व अनुसंधान जारी है गिरफ्तार मुल्जिम का नाम पता भंवर सिंह राजावत पुत्र हनुमान सिंह जाति राजपूत उम्र 40 साल निवासी तितरिया हाल न्यू नन्दनगर पीरूबाबा के पीछे अजमेर रोड केकडी पुलिस थाना केकडी शहर जिला केकडी कार्यवाही टीम कुसुमलता पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना केकडी शहर तेजमल कानि दिनेश कुमार कानि थाना केकडी शहर का सहयोग रहा