नेत्रदान संकल्पित मां का परिजनों ने कराया नेत्रदान, नेत्रदान संकल्पित राजुल बाई का संपन्न हुआ नेत्रदान
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी हाडोती संभाग में शाइन इंडिया फाउंडेशन पिछले 13 वर्षों से नेत्रदान अंगदान और देहदान के क्षेत्र में कार्य कर रहा है संस्था के जागरूकता प्रयासों से हाड़ौती संभाग के सत्तर हजार से अधिक लोग नेत्रदान का संकल्प पत्र भर चुके हैं परन्तु किसी भी तरह की जागरूकता का पता उस समय चलता है जब वह जरूर के समय पर याद आए इसी क्रम में शनिवार देर रात आनंद विहार रामगंजमंडी निवासी भेरुलाल तातेड की धर्मपत्नी राजूल बाई तातेड का कोटा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हुआ गहन शोक में होने के बाद भी बेटे महावीर कुशल ऋषभ को याद आया कि कुछ समय पहले मां ने अपने पूरे परिवार के सदस्यों के साथ में शाइन इंडिया का नेत्रदान संकल्प पत्र भरा हुआ था
मां की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए बेटे महावीर ने पिता भेरूलाल सहित सभी करीबी रिश्तेदारों से सहमति लेकर तुरंत ही समाजसेवी वर्धमान डांगी लोकेश खंडेलवाल और राहुल चतर को नेत्रदान संपन्न करवाने के लिए कहा इसके उपरांत संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र संजय विजावत के माध्यम से कोटा में डॉ कुलवंत गौड़ को सूचना दी गई शोकाकुल परिवार के सदस्य चाहते थे कि रामगंजमंडी ले जाने से पूर्व ही माताजी के नेत्रदान कोटा शहर में ही हो जाए इसीलिए परिवार की इच्छा अनुसार आई बैंक सोसायटी-बीबीजे चैप्टर के कॉर्डिनेटर डॉ कुलवंत गौड़ ने परिजनों की सहमति पर देर रात नेत्रदान प्रक्रिया को मेडिकल कॉलेज में संपन्न किया संस्था से जुड़े मोनू माहेश्वरी दिनेश डपकरा और दीपक माहेश्वरी ने बताया कि यह नेत्रदान रामगंजमंडी का 60 वां नेत्रदान है ज्ञात हो कि संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के प्रयासों से इस माह हाड़ौती संभाग से 46 नेत्रों का संकलन हो चुका है