पुलिस थाना केकडी शहर की प्रभावी कार्यवाही, 24 घन्टें में चोरी की वारदात का किया खुलासा
राजस्थान धड़कन न्यूज कैलाश चन्द माली पुलिस अधीक्षक केकडी, वन्दिता राणा, (I.P.S.) द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकडी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी, एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकड़ी, के निकटतम सुपरविजन में वांछित आरोपियों की धरपकड हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी शहर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये कस्बा केकडी में बस स्टॅण्ड पर स्थित जनरल शुज स्टॉर की दुकान में हुई चोरी की वारदात का 24 घन्टे में खुलासा कर एक आरोपी रमेश साहु पुत्र गणेश साहु निवासी काजीपुरा केकड़ी को गिरफ्तार किया गया घटना का विवरण 26 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी नारायण पुत्र नथमल सिन्धी निवासी न्यू कृष्णा नगर अजमेर रोड केकडी जिला केकड़ी ने एक रिपोर्ट पेश की कि बस स्टेण्ड केकड़ी पर मेरी झुलेलाल शु एण्ड जनरल स्टोर की दुकान है। दिनांक 26.10.24 को रात्री 1 बजे के लगभग मैं दुकान बन्द कर चला गया। सुबह करीब 5 बजे वापस दुकान पर आया, तो मेरी दुकान के ताले टुटे हुये थे, दुकान के गले में रखे 25,000 रूपये नकद नहीं थे, जिसे कोई अज्ञात चोरी कर ले गया। आदि पर प्रकरण संख्या 484/24 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
घटना का खुलासा- प्रकरण की घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर घटना का खुलासा के लिये घटनास्थल के आस पास के करीबन 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे गये व आस पडोसीयान से घटना व घटनास्थल पर घूमने फिरने वालो के बारे मे गहनता से पुछताछ की गयी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी रमेश साहु का संदिग्ध अवस्था मे रात्री के समय बस स्टेण्ड पर घूमना सामने आया, जिस पर सदिग्ध रमेश साहु को डिटेन कर गहनता से पुछताछ की गयी, तो उक्त दुकान के ताले तोडकर चोरी करना स्वीकार किया, जिस पर मुल्जिम के कब्जे से चोरी की रकम बरामद की गई है. एवम् आरोपी रमेश साहु को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की जा रही है, आरोपी नरों का आदि है, आरोपी ने नशे की लत को पूरी करनें के लिये चोरी की वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया है गठित टीम कुसुमलता पुलिसनिरीक्षक थानाधिकारी रामफुल हैडकानि कालूराम राजेन्द्र आचार्य कानि राकेश कुमार शुभकरण कानि पुलिस थाना केकड़ी शहर जिला केकड़ी का सहयोग रहा