preloader-logo
Close
November 21, 2024
दैनिक समाचार

सलूंबर मे दिनदहाड़े वृद्ध महिला की चैन स्नैचिंग मामले मे 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर राजेश कुमार यादव जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर द्वारा चोरी की बढ़ती घटनाओ को लेकर चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर चोरी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी के विशेष दिशा निर्देश दिये गये थे जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलुम्बर बनवारी लाल मीणा एवं हेरम्बजोशी वृताधिकारी वृत सलुम्बर के निकट सुपरविजन मे थानाधिकारी थाना सलुम्बर मनीष खोईवाल के नेतृत्व में 25 अक्टूबर 2024 को सलुम्बर मार्केट में हुई वृद्ध महिला की चैन स्नैचिंग के मामले मे अज्ञात अभियुक्तो की तलाश एंव गिरफ्तारी हेतु विषेश टीम का गठन किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा निरन्तर संदिग्ध व्यक्तियो पर निगरानी रखी गई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये एवं सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे संदिग्ध व्यक्तियो की तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चैन स्नेचिंग मे विक्रम कालबेलिया व भुरालाल कालबेलिया दोनो संदिग्ध है जिस पर टीम द्वारा उक्त दोनो संदिग्ध व्यक्तियो की तलाश कर डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो दोनो अभियुक्तगणो के द्वारा सलुम्बर मार्केट मे चैन स्नेचिंग की वारदात करना स्वीकार किया गया है उक्त दोनो अभियुक्तगणो को बापर्दा गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है 27 अक्टूबर 2024 को प्रार्थीया कमला देवी पत्नि मोहनलाल जैन (दोशी) उम्र 65 साल निवासी सेठो की गली सलुम्बर ने थाने में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय से पेश की कि मुझ प्रार्थीया की बहु अरविन्द की पत्नी पुष्पा देवी ने RD कलेक्शन का काम है उसके RD का कलेक्शन कभी कभी मेरे द्वारा भी किया जाता है 25 अक्टूबर 2024 को मैं कलेक्शन करते हुये सुथारवाडी नागदा बाजार पहुंची थी की मेरे पिछे से एक मोटरसाईकिल पर दो जने सवार होकर आये व मेरे पास आकर मोटरसाईकिल धीरे करके मेरे गले में पहनी सोने की माला पर झपट्टा मारा इस दोरान मैने भी मेरी सोने की माला को पकड ली और उक्त बदमाश झपटा मारकर सोने की चैन तोडकर लेकर चले गये जो मोटर साइकल नागदा बाजार की तरफ भाग गये उक्त बदमाश के खिलाफ कानुनी कार्यवाही की जाए रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 252/2024 धारा 304 (2) बीएनएस 2023 मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया इस दौरान गठीत टीम द्वारा सलुम्बर व सलुम्बर के आसपास 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये एंव सम्पत्त सबंधित चालानशुदा अपराधियो की निगरानी रखी गयी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे संदिग्ध व्यक्तियो की तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चैन स्नेचिंग मे विक्रम कालबेलिया व भुरालाल कालबेलिया दोनो संदिग्ध है जिस पर टीम द्वारा अथक प्रयास द्वारा उक्त दोनो संदिग्ध व्यक्तियो की तलाश कर डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो दोनो अभियुक्तगणो के द्वारा सलुम्बर मार्केट मे चैनस्नेचिंग की वारदात करना स्वीकार किया गया है उक्त दोनो अभियुक्तगणो को बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है


Share