preloader-logo
Close
November 21, 2024
दैनिक समाचार

मुनि अनुपम सागर का मंगल प्रवेश व 50 बच्चे बच्चियों का करवाया उपनयन संस्कार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज कैलाश चन्द माली बघेरा, 3 नवम्बर
अतिशय क्षेत्र बघेरा में रविवार को मुनि अनुपम सागर महाराज व मुनि यतीन्द्र सागर महाराज का अल्प प्रवास हेतु मंगल प्रवेश हुआ। मंगल प्रवेश में बघेरा जैन समाज के लोगों ने मुनि श्री का गाजे-बाजे के साथ ग्राम के देवगाँव गेट पर पाद प्रक्षालन के साथ स्वागत कर जुलूस के साथ आदिनाथ व शान्तिनाथ मन्दिर में लेकर पहुंचे जहां मुनि श्री ने भगवान के दर्शन कर पूजा – अर्चना की। मुनि अनुपम सागर महाराज के सानिध्य में अतिशय क्षेत्र बघेरा के जिनालय में पहली बार 50 बच्चे व बच्चियाँ का उपनयन संस्कार करवाया गया। उपनयन संस्कार के कार्यक्रम में मुनि श्री ने जिन भारती का सार बताते हुए उपनयन संस्कार में होने वाले संस्कार के नियम बताये। उपनयन संस्कार के पश्चात् सभी दीक्षार्थियो का गाजे – बाजे के साथ ग्राम के प्रमुख मार्गो से जुलूस निकाला जिसका जगह – जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नेमी चन्द गोयल, भंवर रांटा, भाग चन्द गोयल, मुकेश मितल, कैलाश सोनी, अशोक राटा , विमल जैन अविनाश गोयल, मनोज सोनी, लोकेश राटा पारस जैन सहित ग्राम के विशिष्ट नागरिक उपस्थित रहे फोटो केप्शन बीजी 0311 सीए बघेरा में जैन मुनि द्वारा उपनयन संस्कार में आशीर्वाद देते हुए बीजी 0311 सीबी बघेरा में उपनयन संस्कार में उपस्थित जैन समाज के बच्चे-बच्चियाँ


Share