preloader-logo
Close
November 21, 2024
दैनिक समाचार

एस्कोर्ट सर्विस के नाम से धोखाधडी मामले मे 3 अभियुक्त गिरफ्तार 1 बालक डिटेन 6 मोबाईल व 7 सिमकार्ड जप्त

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर राजेश कुमार यादव जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा के निर्देशन मे एंव वृत्ताधिकारी वृत सलुम्बर हेरम्ब जोशी के सुपरविजन में मनीष खोईवाल थानाधिकारी थाना सलुम्बर के नेतृत्व में थाना हाजा की टीम का गठन कर जिला सलुम्बर मे चल रहे साईबर अपराध से सबंधित लडकियां के फोटो सोशल मिडीया मे डालकर रुपये ऐंठने मे मामले मे कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा 7 मोबाईल 8 सिमकार्ड जप्त किये जाकर 3 अभियुक्त गिरफ्तार किये व एक विधि से संघर्षरत बालक को डिटेन किया गया आरोपी से प्रकरण मे अनुसंधान जारी है सलुम्बर में एस्कोर्ट सर्विस व कॉलगर्ल उपलब्ध कराने को लेकर मोबाईल फोन व विभिन्न एप्लिकेशन ईस्टाग्राम टेलिग्राम व वेब साईटो के माध्यम से होने वाली धोखाधडी को देखते हुए थानाधिकारी थाना सलुम्बर मनीष खोईवाल उ.नि. पुलिस थाना सलुम्बर को उक्त बदमाशो व ठगो पर कार्यवाही करने के लिये निर्देश दिये गये जिस पर 03 नवंबर 2024 को गणेश घाटी टीम नाकाबंदी कर रखी थी नाकाबन्दी के दौरान आने जाने वाले वाहनो की चैकिग कि गई जिसपर एक बोलेरो केम्पर गाडी बिना नम्बर को हाथ का इसरा देकर रूकवाया जिसमें चार व्यक्ति बैठे थे जिससे वक्त चैकिग पिछे की सिट पर बैठे तीन व्यक्ति अपने मोबाईल छुपाने लगे व घबराने लगे जिस पर शंका होने पर गाडी के चालक व पिछे बैठे तीनो व्यक्तियो के द्वारा मोबाईल छुपाने एंव घबराने से शंका होने से हर सभी के मोबाईल चेक किये गये जिसपर सभी के अलग अलग मोबाईलो के व्हाट्स एप्प को भी चैक किया गया तो उसमें भी अनजान कई नंबरो से एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लडकिया उपलब्ध कराने के नाम पर चैटिंग की हुई एवं ऑनलाईन रूपये ट्रांसफर कराने के स्क्रीनशॉट पाये गये जिस आधार पर इस प्रकार उक्त सभी द्वारा अपने मोबाईल से इस्टाग्राम आईडी की मदद से भिन्न भिन्न व्यक्तियो से चेटिंग कर लडकीयो की फोटो भेज कर झांसा देने के लिये लडकीयो को किस स्थान पर भेजे एंव उसके एवज मे एडवान्स रूपये मांगने की कई चेटिंग की हुई है उक्त चेटिंग के बारे में सभी से पृथक पृथक से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम मोबाईल पर इस्टाग्राम आईडी लडकियां की बनाकर लडकियो की फोटो डालकर विज्ञापन देते है उक्त इस्टाग्राम आईडी को देखकर ग्राहको द्वारा हमारे मोबाईल पर फोटो डालकर समय व रेट तय की जाती है ओर भुगतान का तरीका बताया जाता है जो ऑन लाईन पैसा ट्रांसफर मेरे फोन पर कराता जाता है सौदा तय होने के बाद सामने वाले व्यक्ति को उलझा कर उससे एडवान्स के नाम पर रूपये ऐंठ लिये जाते है जैसे ही आनें लाईन रूपये हमारे खाते में आते है उस ग्राहक की चेट का जवाब देना बंद कर देते है तथा ग्राहक भी बदनामी के डर से कोई रिपोर्ट नहीं करते है इस प्रकार उक्त सभी द्वारा आपराधिक कृत्य कर ग्राहको को मोबाईल से झांसे में लेकर रूपयो को स्वंय के खाते मे डलाकर स्वंय को लाभ एंव ग्राहको को नुकसान पहुंचाना पाया जाने से 6 मोबाईल 7 सिमकार्ड व बोलेरो केम्पर जप्त किया गया व अभियुक्तगण चालक द्वारा अपना नाम महेन्द्र कुमार पिता हिरालाल जाति पटेल उम्र 21 साल निवासी ईण्टालीखेडा महादेव फला थाना झल्लारा पवन पिता देवीलाल जाति पटेल उम्र 21 साल निवासी ईण्टालीखेडा महादेव फला थाना झल्लारा मुकेश पिता नाथु जाति पटेल उम्र 20 साल निवासी ईण्टालीखेडा महादेव फला थाना झल्लारा के खिलाफ जुर्म धारा जुर्म धारा 318(4),316 (2) बीएनएस 2023 एवं धारा 66डी आईटी एक्ट का अपराध प्रमाणित पाया जाने से तिनो को गिरफ्तार किया गया व एक विधि से सघर्षरत नाबालिक को डिटेन किया गया अनुसंधान जारी है प्रकरण में और खुलासे होने की संभावना है


Share