preloader-logo
Close
November 21, 2024
Uncategorized

ब्रह्माकुमारी बहनों ने वसुधैव कुटुंबकम् की भावना से मनाया भाईदूज

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी के ब्रह्माकुमारी केंद्र पर भाईदूज का त्यौहार अलौकिक तरीके से मनाया गया  केंद्र पर नियमित रूप से आने वाले सभी भाईयों को पहले से आमंत्रण दिया गया और कार्यक्रम की शुरुआत नियमित चलने वाले परमात्म महावाक्यों से हुई इसके पश्चात केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी शीतल ने भाईदूज का अलौकिक महत्व बताते हुए कहा कि “दुनिया में तो इसे सिर्फ भाई बहन का त्यौहार माना जाता है लेकिन एक परमात्मा की संतान होने के नाते हम सभी आपस में आत्मिक भाई है और जिस दिन इस दृष्टि से एक दूसरे को देखना शुरू कर देंगे उस दिन हर एक में वसुधैव कुटुंबकम् की भावना जागृत होगी और आज हम सभी इसी भावना से ये आत्मिक स्मृति दिलाने वाला टीका सबके मस्तक पर लगाएंगे।”इसी के साथ सभी को जलते हुए दीपक देकर मेडिटेशन करवाया जिससे सभी का मन बहुत हल्का हुआ और एक अदभुत ऊर्जा को अपने भीतर सभी ने अनुभव किया। इसके पश्चात सभी भाईयों ने ब्रह्माकुमारी शीतल दीदी से अपने मस्तक पर विजय तिलक आत्मिक भावना के साथ विधि पूर्वक लगवाया। इसके साथ भाइयों को कुछ मनोरंजक खेल भी खिलाए गए जैसे बैलून रेस आदि जिससे सभी रिफ्रेश हो गए। कार्यक्रम के अंत में सभी को परमात्मा की याद में ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा बनाया गया भावनाओं से भरा ब्रह्माभोजन खिलाया गया जिससे सभी तृप्त हो गए।


Share