पुलिस थाना भिनाय द्वारा 05 सालो से चैक अनादरण मामले मे फरार स्थाई वारन्टी को किया गिरफतार
राजस्थान धड़कन न्यूज कैलाश चन्द माली ने पुलिस अधीक्षक केकडी, वन्दिता राणा, (I.P.S.) द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकडी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी, के निकटतम सुपरविजन में चैक अनादरण मामले के विरूद्ध अपराधीयो की धरपकड करने की प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकड़ी मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे थानाधिकारी पुलिस थाना भिनाय के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये चैक अनादरण मामले में 05 सालो से फरार अभियुक्त स्थायी वारंटी महावीर बैरवा को गिरफतार किया गया घटना का विवरण माननीय न्यायालय एसीजेएम महोदय, न्यायालय केकड़ी के प्रकरण संख्या 422/2019 धारा 138 एनआई एक्ट, सॉवरलाल बनाम महावीर बैरवा में वॉछित चल रहे स्थाई वारंटी महावीर बैरवा पुत्र श्रवणलाल बैरवा जाति बैरवा उम्र 45 वर्ष ग्राम रैण पुलिस थाना भिनाय जिला केकडी जो करीबन 05 वर्ष से चैक अनादरण मामले में फरार चल रहा था। उक्त वारंटी महावीर बैरवा का न्यायालय एसीजेएम महोदय संख्या 02 केकड़ी से महावीर बैरवा के 02 स्थायी वारंट जारी हो रखे है जिस पर उक्त स्थायी वारंटी महावीर बैरवा को गिरफतार किया गया है पुलिस टीम सराहनीय भूमिका ओमप्रकाश उ.नि., थानाधिकारी ओमसिह कानि सुरेश कानि मंजीत सिह कानि पुलिस थाना भिनाय जिला केकड़ी का सहयोग रहा