दैनिक समाचार
जैन संत सुनील सागरजी महाराज का सरवाड़ पहुंचने पर किया भव्य स्वागत
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर के दिगम्बर जैन संत आचार्य श्री 108 सुनील सागरजी महाराज ने सरवाड़ शहर में भव्य मंगल प्रवेश किया वही सुनील सागर जी महाराज के स्वागत के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं गुरुवार को प्रात 7.30 बजे शहर के फतेहगढ़ चोराये पर आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी महाराज के मंगल प्रवेश पर सकल जैन समाज द्वारा आचार्य श्री की अगवानी कर भव्य स्वागत व जेसीबी से पुष्पवर्षा की गई और इसके बाद फतेहगढ़ चोराये से ढ़ोल बाजों व जुलूस के साथ आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज दिगम्बर जैन मंदिर तक लाया गया वही शहरवासियों ने जगह जगह आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज का पाद प्रक्षालन कर उनका आशीर्वाद लिया वहीं आचार्य श्री के स्वागत सत्कार के लिए नर नारियों की भीड़ उमड़ पड़ी इस अवसर पर सकल जैन समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे