जैन महिला मंडल रामगंजमंडी द्वारा दीक्षार्थी मुमुक्षु नयन कटारिया का अभिनंदन किया गया
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी सुधर्म जैन महिला मंडल रामगंजमंडी द्वारा दीक्षार्थी मुमुक्षु नयन कटारिया का अभिनंदन किया गया आज रात्रि को स्थानक मार्गी समाज द्वारा रामगंजमंडी से कटारिया परिवार के श्री नयन कटारिया द्वारा संयम ग्रहण करने का संकल्प लिए जाने पर महिला मंडल रामगंजमंडी द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया महिलाओं द्वारा चौबीसी का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष कंचन सर्राफ बहु मंडल अध्यक्ष टीना बावेल अंतिम वाला मेहता स्थानकवासी समाज के महामंत्री अजीत पारख वरिष्ठ श्रावक सागरमल बिजावत रुप श्री लाडवा तेजमल सर्राफ अभिनंदन समारोह में दीक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला एवं कटारिया परिवार को बहुत-बहुत साधुवाद दिया सभी वक्ताओं ने नयन कटारिया के उत्कर्ष संयम पालन की शुभकामना की और शीघ्र मोक्ष पद गामी बने ऐसी परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की इस अवसर पर अशोक बावेल नवीन बाला बाबेल सुनीता चंडालिया लता मेहता प्राची तातेड अर्चना मोरवाल चंदा सर्राफ नीता लाडवा संध्या लाडवा राजेश चंडालिया प्रीति चंडालिया सुनीता मोरवाल अर्चना पतिरा ज्योति मेहता अंकिता सर्राफ रेखा लोढ़ा प्रियंका मेहता बरखा सिंघवी दीपिका डांगी उषा मोरवाल सोनल नाहर संध्या धूपिया आदि समाज की सभी महिलाओं ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और शिरकत की महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती कंचन सर्राफ द्वारा सभी को धन्यवाद और साधुवाद दिया गया