preloader-logo
Close
April 18, 2025
Uncategorized

सुकेत पुलिस द्वारा कस्बा सुकेत में से चोरी की गई पिकअप को किया बरामद

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी सुकेत थाना क्षेत्र पुलिस चोरी की हुई पिकअप बरामद की है ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि जिला कोटा ग्रामीण के थाना सुकेत द्वारा दिनांक 14.10.2024 को कस्बा सुकेत में चोरी हुई पिकअप को बरामद करने में सफलता प्राप्त की कार्यवाही का विवरण थाना सुकेत के प्रकरण संख्या 312/2024 धारा 303 (2) बीएनएस में चोरी हुई पिकअप के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण रामकल्याण के सुपरविजन में वृताधिकारी वृत रामगंजमंडी घनश्याम मीणा के निर्देशन में थानाधिकारी थाना सुकेत श्री छोटूलाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिस पर टीम द्वारा आसूचना संकलन कर अरनिया जंगल क्षेत्र से चोरी हुई पिकअप को बरामद करने में सफलता प्राप्त की प्रकरण के मुलजिमान की तलाश जारी है पुलिस टीम कार्यवाही में छोटूलाल थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह बुधराम  अशोक हरेन्द्र सिंह कैलाशचंद मौजूद रहे


Share