शाइन इंडिया के सहयोग से संपन्न हुए तीन देवलोकगामीयों का नेत्रदान ,कोटा बारां रामगंजमंडी में 24 घंटे में तीन नेत्रदान संपन्न हुए
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी शाइन इंडिया फाउंडेशन के 13 वर्षीय नेत्रदान जागरूकता अभियान से अब शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी नेत्रदान का कार्य बढ़ने लगा है इसी क्रम में कल शनिवार सुबह कृष्णा नगर गली नंबर एक निवासी तारा देवी का आकस्मिक निधन हुआ जिसके उपरांत बेटी संगीता और दामाद लोकेश ने संस्था के ज्योति मित्र निशा लुंकड़ और कुणाल वेद की समझाइश पर मां के नेत्रदान की सहमति दी जिसके उपरांत नेत्रदान की प्रक्रिया निवास स्थान पर संपन्न हुई इसी क्रम में आज रविवार सुबह बाजार नंबर एक रामगंजमंडी निवासी प्रकाश चंद जैन के आकस्मिक निधन के उपरांत संस्था के ज्योति मित्र संजय विजावत की सूचना पर रामगंजमंडी का 62 वां नेत्रदान डॉ कुलवंत गौड़ ने रामगंजमंडी पहुंचकर प्राप्त किया नेत्रदान के लिए बेटे पंकज शीतल व प्रकाश की पत्नि अंजना कुमारी जैन की भी सहमति रही वहीं तीसरा नेत्रदान के बाराँ से संस्था के ज्योति मित्र व भारत विकास परिषद के सदस्य हितेश बत्रा की सूचना पर कृष्णा कॉलोनी हॉस्पिटल रोड बाराँ निवासी सोनू सच्चर की पत्नी नीतू सच्चर का नेत्रदान डॉ कुलवंत गौड़ ने वहां पहुंचकर प्राप्त किया
नेत्रदान के समय परिषद के अध्यक्ष हितेश बत्रा,सचिव पवन मित्तल, कमल अरोड़ा, महेश अदलक्खा ,कुलदीप सिंह , गुंजन झांब आदि सदस्य उपस्थित थे।
इसी क्रम में आज रविवार सुबह बाजार नंबर एक, रामगंजमंडी निवासी प्रकाश चंद जैन के आकस्मिक निधन के उपरांत संस्था के ज्योति मित्र संजय विजावत की सूचना पर, रामगंजमंडी का 62 वां नेत्रदान डॉ कुलवंत गौड़ ने रामगंजमंडी पहुंचकर प्राप्त किया । नेत्रदान के लिए बेटे पंकज,शीतल व प्रकाश की पत्नि अंजना कुमारी जैन की भी सहमति थी।