33 केवी विद्युत लाइन पर कार्य कर रहे ठेका विद्युत कर्मी की करंट लगने से मौत का मामला, 25 लाख रुपए मुआवजे पर बनी सहमति, परिजनों वो ग्रामीणों ने समाप्त किया धरना प्रदर्शन
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी मारूति नगर रावली मार्ग पर बिजली के खंभे पर काम कर रहे एक ठेकाकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई थी. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए। विद्युत विभाग के बाहर धरना शुरू कर दिया था कुदायला सरपंच मुकेश मीणा ने बताया कि ग्रामीणों ने मांग की है कि मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए. साथ ही मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी दी जाए और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाए मृतक के भाई संजय मीणा ने बताया कि मृतक विनोद मीणा पत्नी अनीता बाई जिसके 2 साल का एक बेटा है निवासी पाटन नया गांव सिंघानिया का है और विनोद मीणा बिजली विभाग में ठेका कंपनी का कर्मचारी था शनिवार की शाम वह मारूति नगर रावली मार्ग पर बिजली की तकनीकी त्रुटि ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था इस दौरान अचानक पावर सप्लाई चालू हो गई, जिससे विनोद मीणा झुलस गया था ।और करंट का झटका लगने से नीचे गिर पड़ा हादसे के बाद विभाग के कर्मचारियों ने उसे रामगंज मंडी के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे जाँच के बाद झालावाड़ रेफ़र कर दिया था झालावाड़ जाते समय बीच रास्ते में ही विनोद मीणा की मौत हो गई वहीं विद्युत विभाग के एक्शन विष्णु दत्त लोधा का कहना है कि इस घटना में विद्युत निगम द्वारा लापरवाही की गई है उसके ख़िलाफ़ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. मृतक ठेका कर्मी सनसिटी कंपनी का कर्मचारी था हालांकि मृतक को कंपनी की ओर से 5 लाख रुपए का मुआवजा और इंश्योरेंस की से 15 लाख और विद्युत निगम की और से 5 लाख टोटल 25 लाख रुपए मुआवजे पर बनी सहमति, जो उसे जल्द ही प्रदान कर दी जाएगी. जिसके बाद परिजनों वो ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन समाप्त किया।