preloader-logo
Close
December 12, 2024
Uncategorized

कोटा अखंड भारत की विचारधारा कल्पना मात्र नहीं है अर्चना राजावत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी कोटा हमारी पीढिया आक्रांताओ से आहात होती रही परन्तु अखण्ड भारत के स्वप्न को सदैव साकार करने के लिए संघर्ष करती रही और अपनी आने वाली पीढियों को शिक्षा और संस्कारो के साथ अखंड भारत के स्वप्न को भी जागृत रखा इसी विषय को लेकर अनेकता में एकता को सिद्धार्थ करते हुए राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने धीरेंद्र शास्त्री के विचारों को साकार करते हुए उनकी प्रेरणा से संगठित हिन्दु अखण्ड भारत पदयात्रा को कोटा में मोजी बाबा की गुफा से गोदावरी धाम तक संपन्न किया। इस यात्रा में संदीप शर्मा विधायक कोटा दक्षिण ने राम लक्ष्मण सीता के स्वरूप बच्चो का माल्यार्पण कर पदयात्रा का शुभारंभ किया भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने बच्चों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर पदयात्रा को झंडी दिखाकर शुभारंभ किया ब्राह्मण समाज से मनमोहन शर्मा और मृदुल शर्मा (पंडित मनोज) बजरंग दल से सोमेश्वर संस्थान से समस्त महिला मंडल लीगल एड से ज्योति गॉड मानव कल्याण संस्था के उपाध्यक्ष श्याम नाम और अरुण सुमन तथा अन्य सम्मानित जन और विद्यालय के बच्चो ने अपनी उपस्थिति को दिखाकर अखंड भारत की कल्पना को साकार करने के लिए अपनी सहमति को दर्शाया। राष्ट्रीय हिंदू परिषद की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना राजावत ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी राष्ट्रवादी लोगों का सम्मान किया तथा धन्यवाद दिया। मोजी बाबा की गुफा से हेमा सरस्वती जी ने अखंड भारत के लिए सबको प्रतिज्ञा करवाई तथा ना कभी बंटेंगे ना कभी कटेंगे सदेव एक रहेंगे नेक रहेंगे का उद्धघोष करके जनमत को प्रेरित किया।


Share