कोटा अखंड भारत की विचारधारा कल्पना मात्र नहीं है अर्चना राजावत
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी कोटा हमारी पीढिया आक्रांताओ से आहात होती रही परन्तु अखण्ड भारत के स्वप्न को सदैव साकार करने के लिए संघर्ष करती रही और अपनी आने वाली पीढियों को शिक्षा और संस्कारो के साथ अखंड भारत के स्वप्न को भी जागृत रखा इसी विषय को लेकर अनेकता में एकता को सिद्धार्थ करते हुए राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने धीरेंद्र शास्त्री के विचारों को साकार करते हुए उनकी प्रेरणा से संगठित हिन्दु अखण्ड भारत पदयात्रा को कोटा में मोजी बाबा की गुफा से गोदावरी धाम तक संपन्न किया। इस यात्रा में संदीप शर्मा विधायक कोटा दक्षिण ने राम लक्ष्मण सीता के स्वरूप बच्चो का माल्यार्पण कर पदयात्रा का शुभारंभ किया भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने बच्चों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर पदयात्रा को झंडी दिखाकर शुभारंभ किया ब्राह्मण समाज से मनमोहन शर्मा और मृदुल शर्मा (पंडित मनोज) बजरंग दल से सोमेश्वर संस्थान से समस्त महिला मंडल लीगल एड से ज्योति गॉड मानव कल्याण संस्था के उपाध्यक्ष श्याम नाम और अरुण सुमन तथा अन्य सम्मानित जन और विद्यालय के बच्चो ने अपनी उपस्थिति को दिखाकर अखंड भारत की कल्पना को साकार करने के लिए अपनी सहमति को दर्शाया। राष्ट्रीय हिंदू परिषद की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना राजावत ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी राष्ट्रवादी लोगों का सम्मान किया तथा धन्यवाद दिया। मोजी बाबा की गुफा से हेमा सरस्वती जी ने अखंड भारत के लिए सबको प्रतिज्ञा करवाई तथा ना कभी बंटेंगे ना कभी कटेंगे सदेव एक रहेंगे नेक रहेंगे का उद्धघोष करके जनमत को प्रेरित किया।