preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

पुलिस थाना भिनाय की प्रभावी कार्यवाही एनडीपीएस एक्ट में वॉछित आरोपी को किया गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज कैलाश चन्द माली केकड़ी पुलिस अधीक्षक केकडी वन्दिता राणा, द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकडी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी, के निकटतम सुपरविजन में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी सप्लायर में लिप्त अपराधियो में प्रभावी कार्यवाही कर अपराधियों की धरपकड हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाधिकारी पुलिस थाना भिनाय के नेतृत्व में टीम द्वारा प्रकरण संख्या 91/2023 धारा 8/15, 25 एनडीपीएस एक्ट में टॉप टेन में चल रहे वाहन स्वामी आरोपी हरिशंकर गायरी पुत्र भागचंद गायरी जाति गायरी गुर्जर उम्र 31 साल निवासी वार्ड नम्बर 07, ग्राम प्रेमपुरिया पुलिस थाना गांधीसागर जिला मन्दसौर मध्य प्रदेश।को किया गिरफतार घटना का विवरण 22 सितम्बर 2023 को थानाधिकारी पुलिस थाना सराना द्वारा मुखबीर ईत्तला के आधार पर एक आईटेन कार एम०पी० 14-सीसी-8701 में से 02.790 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी बुद्धिप्रकाश जाट को गिरफतार कर प्रकरण संख्या 91/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर तफतीश थानाधिकारी भिनाय के जिम्मे की गई। प्रकरण में जप्तशुदा वाहन के वाहन स्वामी हरिशंकर गायरी की काफी तलाश की गई किंतु आरोपीगण गिरफतारी के भय से सकुनत से फरार चल रहा था घटना की गंभीरता प्रकरण के वॉछित आरोपी की गिरफतारी के भरसक प्रयास किये जा रहे थे अपराध की गंभीरता को देखते हुये एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक मादक पदार्थ के नेटवर्क को तोडने के लिये आरोपी वाहन स्वामी हरिशंकर गायरी को थाना हाजा के टॉप टेन की श्रेणी के अपराधियों में शामिल किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस थाना भिनाय की टीम का मनोबल बढाते हुये थानाधिकारी भिनाय के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपीगणों को शीघ्र ही गिरफतार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थानाधिकारी भिनाय तथा थाना स्तर की टीम द्वारा टॉप टेन की श्रेणी में आ रहे आरोपी को गिरफतार किया गया। प्रकरण अभियुक्त हरिशंकर गायरी से गहनता अनुसंधान जारी है पुलिस टीम ओमप्रकाश उनि०थानाधिकारी मनमोहन कानि०अजय कुमार कानि अर्जुनलाल कानि ओमसिह कानि पुलिस थाना भिनाय जिला केकडी का सहयोग रहा


Share